berojgariapply.com-Uttarakhand-berojgari-bhatta-apply-online-2020-21-NCS-jobseeker.png

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपलोगो को उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहा हू की यह योजना क्या है ? इस योजना का क्या लाभ है ? इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या योग्यता है ? इसके लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की अवयस्कता पड़ेगी ? यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तो आप कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ? ये सारे सवालो के उत्तर आपको इस पेज में मिल जायेगा कृपया ध्यान से पढ़े और फिर आप खुद से भी आवेदन कर सकते है।

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना / उत्तराखंड के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार सह कौसल विकास भत्ता नियमावली, 2012 उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में सुरु की गयी एक योजना है जिसके अंतर्गत सरकार सेवायोजना में रेजिस्टर्ड जितने भी बेरोजगार है। उन सभी बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार बेरोजगारी भत्ता देने की प्रावधान किया है।

जैसे की इंटरमीडिएट पास या समकक्ष जितने भी बेरोजगार है सभी को 500 रुपया प्रति महीना, स्नातक पास या इसके समकक्ष जितने भी बेरोजगारी है वे सभी को 750 रुपया प्रति महीना तथा स्नातकोत्तर पास या समकक्ष जितने भी बेरोजगार हैं सभी को 1000 रुपया प्रति महीना दिया जाता है। दोस्तों यह योजना 2012 से ही लागु है। आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है इसके लिए पूरा पढ़े।

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता का लाभ :

12th pass : Rs 500/ month
Graduate pass : Rs 750/month
Post Graduate pass : Rs 1000/month
इस योजना का लाभ ये है की यदि आप उत्तराखंड सेवायोजन में रजिस्ट्रेशन करवा चुके है उसके बावजूद भी आपको रोजगार नही मिला है तो ऐसे में सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी। यदि आप सेवायोजन में बिना रजिस्ट्रेशन किये अगर इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। इसका लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड सेवायोजन में खुद को रजिस्टर्ड करना होगा फिर आपको यदि जॉब नहीं मिलता है तो सरकार आपको रोजगार के बदले बेरोजगारी भत्ता देगी।

योग्यताएं एवं शर्ते :

  1. आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी पास होनी चाहिए।
  2. आपकी उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  3. उत्तराखंड सेवयोजन में जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  4. आप उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  5. आपके परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  6. आप किसी रोजगार में नहीं होना चाहिए।
  7. यह भत्ता अधिकतम 2 वर्षो के लिए दिया जायेगा।
  8. इस यजना का लाभ परिवार में किसी एक व्यक्ति को ही दिया जायेगा।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स :

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. परिवार का आय प्रमाण पत्र
  5. सेवायोजन रसीद का फोटोकोपीे
  6. आधार कार्ड / वोटर कार्ड
  7. स्वय शपथ पत्र
  8. Email ID
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो
  11. बैंक पासबुक के 1st पेज का फोटोकॉपी

उत्तराखंड सेवायोजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

उत्तराखंड सेवायोजन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति से भी भरवा सकते है। –
  1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके नेशनल करियर सर्विस के आधिकारिक वेबसाइट के जॉबसीकर पेज पर जाना है।
  2. कुछ इस प्रकार की पेज खुलेगी जिसमे आपको जॉबसीकर सेलेक्ट करना है।
  3. uttarakhand berojgari bhatta|berojgari bhatta uttarakhand|berojgari bhatta uttarakhand online|berojgari bhatta in uttarakhand|berojgari bhatta online form uttarakhand|berojgari bhatta yojana uttarakhand|uttarakhand berojgari bhatta online registration website|berojgari bhatta uttarakhand 2020|berojgari bhatta 2020 uk|berojgari bhatta uttarakhand 2020|berojgari bhatta 2020 last date|berojgari bhatta online registration 2020|berojgari bhatta 2020 uttarakhand online|berojgari bhatta uk online registration 2020|उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन|बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तराखंड
  4. फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा उसमे सभी डिटेल्स भर कर सबमिट कर देना है।
  5. uttarakhand berojgari bhatta|berojgari bhatta uttarakhand|berojgari bhatta uttarakhand online|berojgari bhatta in uttarakhand|berojgari bhatta online form uttarakhand|berojgari bhatta yojana uttarakhand|uttarakhand berojgari bhatta online registration website|berojgari bhatta uttarakhand 2020|berojgari bhatta 2020 uk|berojgari bhatta uttarakhand 2020|berojgari bhatta 2020 last date|berojgari bhatta online registration 2020|berojgari bhatta 2020 uttarakhand online|berojgari bhatta uk online registration 2020|उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन|बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तराखंड
  6. फिर आपको आगे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर देना है और रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट करके रख लें।
  7. अब उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करें।

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।
  1. आपको यहाँ क्लिक करके उत्तराखंड के आधिकारिक वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन  पेज पर जाना है और कैंडिडेट कार्नर के नीचे आनलाईन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  2. फिर आपको जो भी जानकारी भरने के लिए बोला जाये उसे भर कर सबमिट कर दे।
  3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट लेकर बताये गए पते पर जाकर वेरिफिकेशन करवा लें।
  4. वेरिफिकेशन होने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ता चालू हो जायेगा।
  5. स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  6. यदि ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता का लिंक काम न करे तो आप निचे से बेरोजगारी भत्ता फॉर्म डाउनलोड करके आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।
Note: विषेस जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड करके जरूर पढ़े। 

Download Uttrakhand Berojgari Bhatta Official Notification:-

Download Official Notice of Uttrakhand Berojgari Bhatta PDF: Click Here
Download Sewayojan रजिस्ट्रेशन PDF: Click Here

Note: For any suggestions or help leave a comment in the comment box.
Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application