pujab-rojgar-mela-2020

Ghar Ghar Rojgar: Punjab Rojgar Mela|घर घर रोजगार: पंजाब रोजगार मेला-मार्च, 2020 | तिथि एवं पता

Ghar Ghar Rojgar: Punjab Rojgar Mela/ नमस्कार दोस्तों, पंजाब के बेरोजगार लोगो के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी है। जिन्होंने पंजाब बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार के रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।  उनके लिए सरकार मार्च 2020 में बहुत सरे बेरजगारो को रोजगार देने जा रही है। मार्च 2020 में पंजाब सरकार लगभग 3625 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस रोजगार मेले में केवल वही लोग आवेदन कर सकते है, जिन्होंने रोजगार पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।  यदि आप ने रोजगार पोर्टल में खुद को रजिस्ट्रेशन नहीं कराये है तो रोजगार मेला से पहले खुद को रजिस्टर्ड करके रोजगार मेले में जाकर आवेदन कर सकते है।

कौन कौन से पदों पर नौकरी दिया जायेगा?

अकाउंटेंट, विद्यालय शिक्षक, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, काउंटर सेल्सपर्सन, इन्शुरन्स एजेंट, सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टैक्सी ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, कमर्शियल ड्राइवर, मोबाइल फ़ोन डेवलपर, डिजिटल मार्केटिंग, स्टाफ नर्स, वेब डिज़ाइनर, टेलिकॉलर, कटिंग मास्टर, जैकेट मेकर, रेडियोलोजी तकनीशियन,एडमिन सुपरवाइज़र, और भी कई पोस्ट है जिन प्राइवेट कंपनी और सरकार दोनों मिल के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान  करने के लिए मार्च 2020 में पंजाब के 8 जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

सैलरी कितना मिलेगा इस नौकरी में?

यदि आप कोई अच्छे पोस्ट पर नियुक्त किये जाते है तो आपको अधिकतम 3.5 लाख रुपया सैलेरी प्रति वर्ष दिया जायेगा। इसमें आप यदि कोई निम्न दर्जे के पद पर नियुक्त किये जाते है तो भी आपको अच्छी खासी सैलेरी मिल जाएगी। विशेष जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक एक पोस्ट के लिए कितना सैलेरी दिया जायेगा उसके बारे में पढ़ सकते है।

पंजाब रोजगार मेला 2020/Job Placement fair 2020 का आयोजन कहा पर किया जायेगा और कब किया जायेगा?

दोस्तों निचे दिए गए टेबल में देखे इस टेबल में कौन से तिथि को किस जगह पर रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा उसके बारे में सभी जानकारी दिया गया है।
punjab job fair 2020|ghar ghar rozgar 2020|pgrkam mohali|ghar ghar rojgar registration|ghar ghar rozgar login|ghar ghar rozgar punjab login|ghar ghar rozgar registration 2019|ghar ghar rojgar registration 2020|ghar ghar rozgar punjab gov in 2020|ghar ghar rozgar online registration|ghar ghar rozgar punjab gov in login|rojgar bhattaform online in punjab 2020|Punjab Job Placement fair 2020
Serial No. Date of the event District Name Venue/Address
01 12-13 March, 2020 Amritsar Amritsar Group of Colleges.
02 17-18 March, 2020 Phagwara Lovely Professional University, Phagwara.
03 19-20 March, 2020 Bathinda MRS PTU-Bathinda
04 23-24 March, 2020 Mohali Govt College Phase-6, NIPR ISB-Mohali, CGC Landran
05 23-24 March,2020 SBS Nagar Royal Group of Institutions, Chandigarh-Jalandhar, NH, SBS Nagar.
For more information regarding Vacancies Click Here to go on Official Website of Punjab Government.

Note: जो लोग पंजाब घर घर रोजगार योजना के जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही किये है वो लोग यहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application