berojgariapply.com-Chhattisgarh-berojgari-bhatta-apply-online-2020-21-header

छत्तीसगढ़ बेरजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन/freejobalert cg

freejobalert cg/ नमस्कार दोस्तों , आज मैं आपलोगो को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहे है। यदि आपको छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में पूरी जानकारी लेनी है की ये योजना क्या है ? इस योजना का क्या उद्देस्य और लाभ है ? छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए क्या योग्यता राखी गयी है ? यदि आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए योग्य है तो आप कैसे खुद से ऑनलाइन कर सकते है ? ये सभी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेगा। तो कृपया ध्यान से पूरा योजना के बारे में जान ले और समझ ले उसके बाद ही छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

दोस्तों छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के जितने भी शिक्षित बेरजगार है सभी बेरोजगार को छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। दोस्तों छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत 1995 में ही की गयी थी शुरुआत में तो बेरोजगारी भत्ता 500 रुपया प्रतिमाह सभी शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाता था। कुछ दिनों बाद 500 रुपया प्रतिमाहिना के बदले बेरोजगारों को 1500 रुपया प्रति महीना दिया जाने लगा। वर्तमान समय में भी बेरोजगारों को 1500 रुपया बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाहिना दिया जा रहा है।
विधान सभा चुनाव 2018 के में कांग्रेस सरकार के द्वारा ये घोसना किया गया था की यदि 2018 में कांग्रेस सरकार बनाती है तो बेरोजगारों को 1500 रूपये के बदले 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। पर बेरोजगारी भत्ता में अभी वृद्धि नहीं किया गया है। दोस्तों बेरोजगारी भत्ता केवल उन्ही शिक्षित बेरोजगारों को दिया जायेगा जिन्होंने छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है फिर भी अभी तक वे बेरजगार है, तो ऐसे बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य और लाभ:

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्या उद्देस्य ये है की राज्य के जितने भी पढ़े लिखे बेरजोगर हैं तथा वे गरीबी से जूझ रहे है तो ऐसे गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना तथा रोजगार खोजने में आने वाली परेशानियो से बचने के लिए बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना ही छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्या उद्देस्य है। दोस्तों इस योजना का लाभ ये है की जो लोग गरीब परिवार से आते है उन्हे बरोजगारी भत्ता प्रदान कर के रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले छतीसगाह रोजगार पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्यता एवं शर्ते।

  1. छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास होना चाहिए।
  3. आपकी उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  4. परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  5. वर्त्तमान समय में आप किसी जॉब में नहीं होना चाहिए।
  6. छत्तीसगढ़ के रोजगार पोर्टल में खुद को रजिस्टर किया हुआ होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ बेरजगारी भत्ता के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :

  1. निवास प्रमाण पत्र।
  2. आय प्रमाण पत्र।
  3. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  4. रोजगार पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रति।
  5. आधार कार्ड या वोटर कार्ड
  6. बैंक पासबुक का पहला पेज का कॉपी।
  7. मोबाइल नंबर।
  8. E-mail ID .

छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?:

freejobalert cg/ छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।
  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना है।
  2. उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की पेज खुलेगी जिसमे आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना है, फिर अपना जिला सेलेक्ट करे तथा अपने जिला के रोजगार कार्यालय को चुने।
  3. छत्तीसगढ़ बेरजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन|छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|berojgari bhatta cg online registration 2020 last date|unemployment allowance in chhattisgarh|berojgari bhatta chhattisgarh ke liye|cg berojgari bhatta 2020 online date|cg berojgari bhatta online registration 2020|berojgari bhatta online registration cg mp|berojgari bhatta chhattisgarh|berojgari bhatta online form 2020|cg berojgari bhatta online 2020 in hindi|Berojgari Bhatta Online Registration CG|CG Berojgari Bhatta|छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2020|berojgari bhatta online registration cg 2020|Berojgari Bhatta Online form Chhattisgarh|CG Berojgari Bhatta Yojana 2020 Registration
  4. रोजगार कार्यालय सेलेक्ट करने के बाद कैप्चा को भर कर सबमिट कर दे।
  5. सबमिट करने के बाद आपके सामने इस प्रकार की पेज खुलेगी तो पूरा फॉर्म को सही सही भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  6. छत्तीसगढ़ बेरजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन|छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|berojgari bhatta cg online registration 2020 last date|unemployment allowance in chhattisgarh|berojgari bhatta chhattisgarh ke liye|cg berojgari bhatta 2020 online date|cg berojgari bhatta online registration 2020|berojgari bhatta online registration cg mp|berojgari bhatta chhattisgarh|berojgari bhatta online form 2020|cg berojgari bhatta online 2020 in hindi|Berojgari Bhatta Online Registration CG|CG Berojgari Bhatta|छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2020|berojgari bhatta online registration cg 2020|Berojgari Bhatta Online form Chhattisgarh|CG Berojgari Bhatta Yojana 2020 Registration
  7. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आगे की मांगी गयी जानकारी को भर के अपना यूजर ID और password बना ले।
  8. फिर यहाँ क्लिक करके लॉगिन पेज पर जाएं और यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
  9. छत्तीसगढ़ बेरजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन|छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|बेरोजगारी भत्ता|बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन cg 2020|berojgari bhatta cg online registration 2020 last date|unemployment allowance in chhattisgarh|berojgari bhatta chhattisgarh ke liye|cg berojgari bhatta 2020 online date|cg berojgari bhatta online registration 2020|berojgari bhatta online registration cg mp|berojgari bhatta chhattisgarh|berojgari bhatta online form 2020|cg berojgari bhatta online 2020 in hindi|Berojgari Bhatta Online Registration CG|CG Berojgari Bhatta|छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2020|berojgari bhatta online registration cg 2020|Berojgari Bhatta Online form Chhattisgarh|CG Berojgari Bhatta Yojana 2020 Registration
  10. लॉगिन करने के बाद एडिट एप्लीकेशन में जाकर अपनी सभी डिटेल्स को भर कर सबमिट कर दे।
  11. सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट कर ले और अपने जिले के रोजगार कार्यालय में 15 दिनों के अंदर जाकर उसको वेरीफाई करवा ले।
  12. फिर बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई करने के लिए उनसे पूछ कर फॉर्म भर के जमा कर दे।
  13. जमा करने के बाद आपका वेरिफिकेशन में सभी योग्यता एवं शर्ते को आप पूरा करते होंगे तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना सुरु हो जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक यूजर मैन्युअल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 
Note: किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निचे कमेंट करे। 
Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application