pradhan mantri sukanya samriddhi yojana/ प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना पूर्ण जानकारी
pradhan mantri sukanya samriddhi yojana/ नमस्कार, दोस्तों आज मैं आपलोगो को प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ। सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं? इस योजना का क्या फायदा है? इस योजना के लिए क्या योग्यता है? इस योजना में आवेदन करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए? इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? ये सभी प्रश्नो का उत्तर आपको इस पेज में मिल जायेगा कृपया ध्यान से पूरी पेज पढ़े।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
pradhan mantri sukanya samriddhi yojana/”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक निवेश योजना है जिसके अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए बचत करने की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। 10 वर्ष से कम उम्र के बेटियों के लिए ये बचत योजना सबसे अच्छा बचत योजना है। क्यूंकि इस बचत योजना के अंतर्गत आपके द्वारा जमा किये गए राशि पर 8 से 9% की ब्याज दिया जाता है।
इस योजना का मच्योर होने का समय अधिकतम 21 वर्ष है तथा यदि आप अपनी बेटी की शादी 21 वर्ष मच्योर होने से पहले ही करना चाहते है तो उससे पहले भी अपना पैसा निकल सकते है। आपको अपनी बेटी का 18 वर्ष पूरा हो चूका है उसका एक एफिडेविट करवा के जमा करना होगा उसके बाद आपका पैसा योजना मच्योर होने से पहले मिल जायेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको खता खुलवाने के लिए न्यूनतम 250 रूपये से भी खुलवाया जा सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रूपये के साथ भी खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना किसी भी डाकघर में या किसी भी कमर्शियल बैंक के ब्रांच में खुलवाया जा सकता है।
यदि किसी कारणवस खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके अभिभावक को खाताधारक का सारा पैसा ब्याज के साथ उसे दे दिया जायेगा। निचे दिया गया चार्ट को देख के आप ये समझ सकते है की यदि महीना में कितना जमा करेंगे तो आपको कितना ब्याज मिलेगा और 21 वर्ष पूरा हो जाने पर आपको कितना राशि ब्याज के साथ दिया जायेगा।

Note: यदि आपको सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर चार्ट की जरूरत है तो निचे कमेंट करे मै आपको कैलकुलेटर इस पर अपलोड कर दूंगा।
योग्यताए एवं शर्ते:
- बच्ची का उम्र 10 वर्ष से काम होना चाहिए।
- यह योजना सिर्फ भारत में रह रहे भारतीयों के लिए ही मान्य है।
- न्यूनतम 250 रुपया सालाना तक खता खोला जा सकता है।
- अधिकतम 1 लाख 50 हज़ार रूपये के साथ खोला जा सकता है।
- यह योजना 21 वर्ष में मच्योर हो जाता है।
- यदी खाता को 21 वर्ष से पहले बंद कराकर पैसा निकालना चाहे तो एक एफिडेविट जमा करके निकला जा सकता है।
- बच्ची का जन्म प्रमाण पात्र होना चाहिए।
- वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है।
- खाता किसी भी स्थानीय पोस्ट ऑफिस जहा इ बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो वह खोला जा सकता है।
- आप जिस प्लान के साथ खाता खोलवाते है यदि ओस प्लान की राशि जमा करने में विलम्ब होती है तो आपको विलम्ब शुल्क 50 रुपया देना पड़ेगा।
- 18 वर्ष के बाद पढाई के लिए आप 50% राशि निकल सकते है। बाकि की राशि मच्योर होने पर आपको ब्याज के साथ दे दिया जायेगा।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स:
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक का पैन कार्ड या फिर पासपोर्ट या रासन कार्ड।
- बच्ची का फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
सुकन्या समृद्धि योजना में खता कहा और कैसे खुलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस अर्थात डाकघर में खुलवा सकते है। या फिर यदि कोई कमर्शियल बैंक है आपके घर के नजदीक तो आप उसमे भी खता खुलवा सकते है। दोस्तों इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। खता खोलवाने के लिए आपको डाकघर पर जाना होगा और ऑफलाइन आवेदन भर कर जमा करना पड़ेगा।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Note: विशेष जानकारी के लिए कृपया अपने डाकघर के कर्मचारी से संपर्क करे।