berojgariapply.com-Rajasthan-berojgari-bhatta-apply-online-2020-21-berojgari-bhatta-registration-page.png

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

यदि आप राजस्थान बरोजगारी भत्ता योजना के बारे में इंटरनेट पर खोज-खोज के परेशान हो चुके हैं  फिर भी आपको सही जानकारी नहीं मिली है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्यूकि आज मैं आपलोगो को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना या अक्षत योजना के बारे में सभी जानकारी देंगे।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना/अक्षत योजना क्या है? राजस्थान बरोजगारी भत्ता योजना में कौन कौन लोगो को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा? इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे? और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? ये सारे सवालों के जबाब आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेगा।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना/अक्षत योजना क्या है?

दोस्तों वर्तमान समय में जिस तेजी से आबादी बढ़ती जा रही है और रोजगार घटती जा रही है ऐसे में बहोत सारे लोग पढ़ाई करके बेरोजगार बैठे हुए है। इसीलिए, राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए एक योजना कि शुरुआत की है जिसका नाम है ” अक्षत योजना ” इस योजना को ही लोग राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से जानते है। दोस्तों इस योजना की शुरुआत तो लगभग 2012 में ही हो गया था पर पहले इस योजना को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के नाम से जाना जाता था। पर जून 2015 में इस योजना का नाम बदल कर “अक्षत योजना” कर दिया गया है।
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत केवल शिक्षित बेरोजगार लोग को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 1 अगस्त 2019 से पहले लड़के को 650 रूपया प्रति महीना तथा लड़की को 750 रुपया प्रति महीना दे रहा था।  लेकिन अब 1 अगस्त 2019 से लड़के को 3000 रुपया प्रति महीना तथा लड़की को 3500 रुपया प्रति महीना देने का प्रावधान किया है।  इस योजना के लिए क्या योग्यता राखी गयी है ओ  निचे पढ़े।

योग्यता एवं शर्ते:

  1. आपको राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. राजस्थान के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई किया हो।
  3. शैक्षिणक योग्यता स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य है।
  4. आपकी उम्र सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष तथा अनुसूचित वर्ग के लिए 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  5.  किसी दूसरे स्रोत से आप किसी प्रकार का छात्रवृति  या भत्ता प्राप्त नहीं कर रहे हो।
  6. आप किसी भी निजी या सरकारी जॉब में सेवारत नहीं हो।
  7. राजस्थान सरकार के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कम से कम 1 वर्ष पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुका होना चाहिए। अन्यथा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन करने के 1 वर्ष बाद बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्य माने जायेंगे यदि रजिस्ट्रेशन के 1 वर्ष के अंदर आपको जॉब नहीं मिलती है तो।
  8. आप कौसल योजना या फिर बेरोजगारी भत्ता योजना दोनों में से किसी एक का ही लाभ ले सकते है।
  9. बोरजगारी भत्ता अधिकतम दो वर्षो के लिए दिया जायेगा। यदि दो वर्ष से पहले आपको जॉब मिल जाता है तो बेरोजगारी भत्ता 2 वर्ष से पहले बंद कर दिया जायेगा।
  10. आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपया से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़:

  1. निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  2. आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  3. आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  4. किसी भी बैंक का पासबुक होना चाहिए अपने नाम से।
  5. आधार कार्ड/जन आधार/भामशाह/गूगल आकउंट/फेसबुक अकॉउंट होना चाहिए।
  6. Email ID होना चाहिए।
  7. Mobile Number होना चाहिए।
  8. शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  9. स्वय सपथ पत्र होना चाहिए।

राजस्थान एमप्लॉयमेंट एक्सचेंज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।

  1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के आधिकारिक वेबसाइट के जॉबसीकर पेज पर जाना है।
  2. berojgari bhatta rajasthan apply online|berojgari bhatta rajasthan form download pdf|राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन|Rajasthan Berojgari Bhatta Status 2020|Rajasthan Employment|राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020|राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता|ेरोजगारी भत्ता के नियम राजस्थान pdf|बेरोजगारी भत्ता राजस्थान अमाउंट|बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म २०१0|ेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज|Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 Online Form|Rajasthan Berojgari Bhatta Registration 2020|berojgari bhatta 2020 rajasthan
  3. फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए 5 ऑप्शन मिलेगा- जन आधार, भामशाह, आधार, फेसबुक  एवं गूगल पांचो में से किसी एक पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  4. फिर आपको आगे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर देना है और रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट करके रख लें।
  5. अब राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करें।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता/ अक्षत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।
  1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Rajasthan Berojgari Bhatta के आधिकारिक वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन  पेज पर जाना है।
  2. berojgari bhatta rajasthan apply online|berojgari bhatta rajasthan form download pdf|राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन|Rajasthan Berojgari Bhatta Status 2020|Rajasthan Employment|राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020|राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता|ेरोजगारी भत्ता के नियम राजस्थान pdf|बेरोजगारी भत्ता राजस्थान अमाउंट|बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म २०१0|ेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज|Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 Online Form|Rajasthan Berojgari Bhatta Registration 2020|berojgari bhatta 2020 rajasthan
  3. फिर आपको दिए गए विकल्प में से उस लिंक पर क्लीक करना है जिस पर क्लिक करके आपने एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज पर रजिस्ट्रेशन किया था। या फिर आप SSOID और Password डाल कर भी लॉगिन कर सकते है।
  4. फिर आपको एक एक करके सरे फॉर्म को भर देना है।
  5. उसके बाद रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट लेकर बताये गए पते पर जाकर वेरिफिकेशन करवा लें।
  6. वेरिफिकेशन होने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ता चालू हो जायेगा।

Download Rajasthan Berojgari Bhatta Official Notification:-

Download Official Notification PDF: Click Here
Download Self Declaration Form PDF: Click Here

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Check Status: Click Here