Himachal-pradesh-employment-exchange-registration-page.

हिमाचल प्रदेश बेरजगारी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

Himachal Pradesh Berojgari Bhatta / नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपलोगो को हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहे है। यदि आपको हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में पूरी जानकारी लेनी है की ये योजना क्या है ? इस योजना का क्या उद्देस्य और लाभ है ? हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए क्या योग्यता राखी गयी है ? यदि आप हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए योग्य है, तो आप कैसे खुद से ऑनलाइन कर सकते है।  ये सभी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेगा। तो कृपया ध्यान से पूरा योजना के बारे में जान ले और समझ ले उसके बाद ही हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

दोस्तों हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जितने भी शिक्षित बेरजगार है सभी शिक्षित बेरोजगार को हिमाचल प्रदेश सरकार के तरफ से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। दोस्तों इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के जितने भी सामान्य शिक्षित छात्र एवं छात्राएं हैं, उन्हें 1000 रुपया प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। प्रदेश के जितने भी विकलांग शिक्षित छात्र एवं छात्राएं है, उन्हें 1500 रुपया बेरोजगरी भत्ता दिया जाता है।
दोस्तों बेरोजगारी भत्ता केवल उन्ही शिक्षित बेरोजगारों को दिया जायेगा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा हैं। यदि आपने हिमाचल प्रदेश के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रेजिस्टर्ड नहीं किया है तो कृपया सबसे पहले निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके सबसे पहले एम्प्लॉयमेंट में खुद को रेजिस्टर्ड करे। उसके बाद बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

हिमाचल प्रदेश बेरजगारी भत्ता योजना का उद्देस्य:

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्या उद्देस्य ये है की राज्य के जितने भी पढ़े लिखे बेरजोगर हैं तथा वे गरीबी से जूझ रहे है तो ऐसे गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना तथा रोजगार खोजने में आने वाली परेशानियो से बचने के लिए बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना ही हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्या उद्देस्य है। दोस्तों इस योजना का लाभ ये है की जो लोग गरीब परिवार से आते है उन्हे बरोजगारी भत्ता प्रदान कर के रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के रोजगार पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा।

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्यता एवं शर्ते।

  1. हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी पास होना चाहिए।
  3. आपकी उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  4. परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  5. वर्त्तमान समय में आप किसी जॉब में नहीं होना चाहिए।
  6. हिमाचल प्रदेश के रोजगार पोर्टल में खुद को रजिस्टर किया हुआ होना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश बेरजगारी भत्ता के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :

  1. निवास प्रमाण पत्र।
  2. आय प्रमाण पत्र।
  3. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  4. रोजगार पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रति।
  5. आधार कार्ड या वोटर कार्ड
  6. बैंक पासबुक का पहला पेज का कॉपी।
  7. मोबाइल नंबर।
  8. E-mail ID .

हिमाचल प्रदेश रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?:

हिमाचल प्रदेश रोजगार पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।
  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके हिमाचल प्रदेश एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना है।
  2. उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है फिर आपके नजदीकी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफीस को सेलेक्ट करना है।
  3. himachal pradesh berojgari bhatta online form|hp berojgari bhatta online form|बेरोजगारी भत्ता हिमाचल प्रदेश 2020|hp berojgari bhatta form pdf|himachal pradesh berojgari bhatta form pdf||berojgari bhatta hp online registration 2019|hp berojgari bhatta 2019 online form|hp berojgari bhatta online registration|hp berojgari bhatta online form|berojgari bhatta apply online in himachal pradesh|berojgari bhatta form download hp|online registration hp|hp unemployment form pdf|rojgar portal hp|unemployment assistance scheme hp|berojgari bhatta apply online in himachal pradesh|documents required for berojgari bhatta in hp|berojgari bhatta hp in hindi
  4. फिर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता / पति का नाम, माँ का नाम और आपका आधार कार्ड का नंबर भर के कैप्चा कोड डल कर सबमिट कर देना हैं।
  5. सबमिट करने के आपको एक कार्ड प्रिंट करने का ऑप्शन आएगा जिसपे आपको आपका रिफरेन्स नंबर दिया हुआ रहेगा। उसको लेके पास के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज office में जाना है।
  6. एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस जाने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिकेशन होगा। original डॉक्यूमेंटस लेके जाए।
  7. फिर वह पर वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा।
  8. रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आपको यहां क्लिक करके बेरोजगारी भत्ता के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना है।
  9. himachal pradesh berojgari bhatta online form|hp berojgari bhatta online form|बेरोजगारी भत्ता हिमाचल प्रदेश 2020|hp berojgari bhatta form pdf|himachal pradesh berojgari bhatta form pdf||berojgari bhatta hp online registration 2019|hp berojgari bhatta 2019 online form|hp berojgari bhatta online registration|hp berojgari bhatta online form|berojgari bhatta apply online in himachal pradesh|berojgari bhatta form download hp|online registration hp|hp unemployment form pdf|rojgar portal hp|unemployment assistance scheme hp|berojgari bhatta apply online in himachal pradesh|documents required for berojgari bhatta in hp|berojgari bhatta hp in hindi
  10. उसके बाद आपको एलिजिब्लिटी चेक पर क्लिक करके अपना एलिजिब्लिटी चेक करना है। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढते जाना है।
  11. रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगी गयी सभी जानकारी भर दे और सबमिट कर दे।
  12. सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट कर ले और अपने जिले के रोजगार कार्यालय में 15 दिनों के अंदर जाकर उसको वेरीफाई करवा ले।
  13. जमा करने के बाद आपका वेरिफिकेशन में सभी योग्यता एवं शर्ते को आप पूरा करते होंगे तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना सुरु हो जायेगा।
Note: किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निचे कमेंट करे।