10th-pass-mukhyamantri-protsahan-yojna-apply-online

बिहार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2019-20

बिहार मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार सभी छात्र एवं छात्राओं को जिसने 10वी की परीक्षा में 1st डिवीज़न और 2nd डिवीज़न के साथ पास किया है उसे 10,000 रुपया एवं 8,000 रुपया की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। 10,000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि सिर्फ उस छात्र एवं छात्राओ को दिया जायेगा जिन्होंने 1st डिवीज़न से 10वी पास किया है। यह राशि सभी समुदाय के बच्चो को दिया जायेगा।

जो छात्र एवं छात्रा 10वी की परीक्षा 2nd डिवीज़न से पास किया है उन लोगो को 8,000 रुपया दिया जायेगा। 2nd डिवीज़न वाले सिर्फ SC और ST समुदाय के लिए ही मान्य है। यदि कोई छात्र एवं छात्रा सामान्य वर्ग या पिछड़ा वर्ग या फिर अति पिछड़ा वर्ग के है और उन्होंने 2nd डिवीज़न से पास किया है। तो उन्हें इस प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं दिया जायेगा।

योजना का उद्देश्य:

बिहार मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की जो छात्र एवं छात्रा गरीब परिवार से सम्बंन्ध रखते है उन्हें आगे की पढ़ाई करने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसीलिए उन्हें प्रोत्साहन की राशि के रूप में 10, हजार रुपया दिया जाता है। इस योजना की सहायता से बच्चे आगे की पढाई करने के लिए रूचि भी रखते है। ऐसी मकशद से इस योजना को लागु किया गया है।

प्रोत्साहन राशि कैसे मिलेगा?:

प्रोत्साहन राशि आपके नाम से खुले हुए बैंक खाते में भेजा जायेगा। इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। आपको स्कूल पर जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। आप सिर्फ निचे बताये गए जानकारी को पूरा पढ़े और आप चाहे तो खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी हो तो आप दिए गए व्हाट्सप्प पर हमें मेसेज करे। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स:

बिहार मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निचे निचे बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र (1,50,000 से कम का होनी चाहिए।)
  • 10वी का Marksheet/ Registration Card
  • Student के बैंक पासबुक का खाता नंबर और IFSC कोड।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट ही लगते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?:

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और ऑनलाइन आवेदन करे।

हमसे ऑनलाइन आवदेन करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके आपको लॉगिन पेज पर जाना है।
  2. फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा।
  3. mukhyamantri balika protsahan yojana bihar online mukhyamantri balika protsahan yojana bihar form pdf mukhyamantri balak balika protsahan yojana list 2019 mukhyamantri balak balika protsahan yojana bihar 2019 e kalyan.bih.nic.in 2019 mukhyamantri balak balika protsahan yojna 2019 mukhyamantri kanya utthan yojana official website bihar board matric 1st division scholarship 2019 bihar matric first division scholarship 2019 bihar board 10th first division scholarship 2019 bihar board matric 1st division scholarship 2019 list bseb 10th 1st division scholarship 2019 bihar inter first division scholarship 2019 bihar board 1st division scholarship 2019 matric 1st division scholarship 2019 in hindi

  4. रजिस्ट्रेशन नंबर में अपना 10th बोर्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर डाले।
  5. डेट ऑफ़ बर्थ में अपना जन्म तिथि भरे।
  6. भरने के बाद कैप्चा में दिए हुए नंबर को निचे बॉक्स में डाले।
  7. डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे।
  8. लॉगिन करने के बाद अपना बैंक डिटेल्स को सही से भरे अन्यथा आपका पैसा किसी और के खाते पर चला जायेगा।
  9. फिर अपने परिवार का आय प्रमाण पत्र को अपलोड करे।
  10. अपलोड करने के बाद फाइनलाईज़ पर क्लिक करके फिर सबमिट कर दें।
  11. सबमिट करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा एप्लीकेशन कम्प्लेट होने का सुचना मिल जायेगा।

अपना एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करे।
डिस्ट्रिक्ट वाइज़ सभी स्कूलों का लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application