भेड़ पालन लोन बिहार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना

बिहार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत निजी झेत्रों में Goat Farm (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा की क्षमता) की स्थापना पर 60% अनुदान की योजना|बकरी पालन योजना 2020|भेड़ पालन लोन

भेड़ पालन लोन बिहार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना
बिहार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना
समेकित बकड़ी एवं भेड़ पालन योजना क्या है?

बिहार पशुपालन निदेशालय के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु 17 जून 2020 को एक आदेश जारी की गई जिसके तहत बिहार में बकरी पालन एवं एवं उन्नत नस्ल के बकरा या बकरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निजी क्षेत्र में बकरी फार्म/ Goat farm 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता का या 40 बकरी + 2 बकरा क्षमता का बकरी फार्म स्थापित करने के लिए 2 करोड़ 66 लाख 35 हजार 900 रुपए की राशी उपलब्ध करवाने की आदेश जारी की है। इस प्रकार यदि व्यक्ति अपने निजी फार्म में बकरी फार्म स्थापित करता है तो सामान्य वर्ग को 50% का अनुदान दिया जाएगा। वही यदि अनुसूचित जाती या जनजाति बकरी फार्म लगवाता है तो उसे 60% का अनुदान दिया जाएगा।

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का उद्देश्य क्या है?

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार मे बकरी पालन को बढ़ावा देना एवं उन्नत नस्ल की बकरे या बकरी की उत्पादन मे वृद्धि करना है। साथ ही बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का सृजन करने का अवसर प्रदान करना है।

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के लिए योग्यता:
  1. बिहार के गरीब परिवार से आनेवाले व्यक्ति या फिर इक्षुक व्यक्ति जो बकरी फार्म लगाना चाहते है। वे सभी लोग इस योजना के लिए योग्य है।
  2. इस योजना के लिए बिहार का निवासी होना जरूरी है।
  3. खुद के पास चारा उगाने एवं एवं फार्म लगाने का भूमि होना चाहिए।
  4. बकरी पालन संबंधी प्रशिक्षण का साक्ष्य होना चाहिए।
  5. फार्म खोलने के लिए चयनित जमीन रोड साइड में होना आवश्यक है।
  6. इस योजना अंतर्गत इक्षुक उम्मीदवारों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के लिए अनलाइन आवेदन में लगने वाले डॉक्युमेंट्स:
  1. जाती प्रमाण पत्र( अनुसूचित जाती एवं जनजाति के लिए अनिवार्य है।)
  2. आय प्रमाण पत्र।
  3. आवास प्रमाण पत्र।
  4. आधार कार्ड।
  5. पैन कार्ड।
  6. पहचान प्रमाण पत्र।
  7. आवेदक का फोटोग्राफ।
  8. बैंक खाता के पासबुक।
  9. भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र/ लीज एकरारनाम /अद्यतन लगान रशीद।
  10. भूमि का नजरी नक्शा।
  11. स्वलागत से बकरी फार्म लगाने संबंधी साक्ष्य।
  12. बकरी पालन प्रशिक्षण संबंदी अनुभव का साक्ष्य।
  13. प्रोजेक्ट का रिपोर्ट।

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करना है?

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के लिए आपको पशुपालन निदेशालय के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए 24/09/2020 को लिंक उपलब्ध कराया गया था जिसके बाद 15 दिनों तक आवेदन प्राप्त किया गया था। अब पशुपालन निदेशालय के द्वारा फिर आवेदन लिए जाने के लिए विद्यापन दी गई है। आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है। आप उसपर क्लिक करके अनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।

सरकार के द्वारा जारी की गई पूरी विवरण पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

सरकार की अन्य योजनाओ के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application