berojgariapply.com-Bihar-berojgari-bhatta-apply-online-2020-21-employment-exhange.png

ऑनलाइन आवेदन: बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020

आज मै आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ | यह बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? इस बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत किन किन लोगो को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए क्या योग्यता है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तो आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ ले सकते हैं।

 

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

बिहार में जिस प्रकार तेजी से बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  इसको देखते हुए बिहार सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है। उस योजना का नाम मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना है जिसमे सात प्रकार के योजना की शुरुआत की गयी है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का एक भाग मुख्यमंत्री निश्चय स्वय सहायता भत्ता योजना  है जिसके अंतर्गत बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों को सरकर प्रति महीना एक हज़ार रुपया बेरोजगार युवा एवं युवतियों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

इसी मुख्यमंत्री निश्चय स्वय सहायता भत्ता योजना को हमलोग बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से जानते हैं। इस योजना में बेरोजगारी भत्ता के साथ साथ लोगो को प्रसिक्षण भी दिया जाता है। ये बेरोजगारी भत्ता अधिकतम शुरू होने से 2 वर्षो तक दिया जाता हैं जसके अंदर आपको दो साल के अंदर में ही प्रसिक्षण पूरा कर के कोई जॉब ले लेनी होती है।

इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

इस योजना का लाभ वही ले सकते है जिनका उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है और न्यूतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगारों को दी जाने वाली ट्रेनिंग क्लास लेना अनिवार्य है अन्यथा उनको 1000 रुपए की राशि रोक दी जाएगी। इस योजना का लाभ अधिकतम दो वर्षो तक ही लिया जा सकता है। दो वर्ष पूरा होने तक युवाओ को रोजगार प्राप्त क्र लेना है दो वर्ष के बाद उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जाएगी।

योग्यताएँ एवं शर्ते :

  1. न्यूनतम 12 वीं पास होनी चाहिए। अधिकतम का कोई सिमा नहीं है।
  2. उम्र 20 से 25 वर्ष के बिच ही होनी चाहिए।
  3. बिहार का निवासी होना चाहिए।
  4. किसी भी प्रकार का जॉब में नहीं होना चाहिए।
  5. किसी दूसरे स्रोत से भत्ता या छात्रविर्ती प्राप्त न कर रहा हो।
  6. जिस दिन बेरोजगारों को किसी भी तरह का सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल जाएगी उस दिन से भत्ता रोक दिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज़:

  1. 12वीं या समकक्ष का मार्कशीट या उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  2. 10वीं या समकक्ष का मार्कशीट या उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि प्रमाण हो
  3. आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  4. किसी भी बैंक का पासबुक होना चाहिए अपने नाम से।
  5. आधार कार्ड होना चाहिए।
  6. Email होना चाहिए।
  7. Mobile Number होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।
Step 1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके ऑफीसियल  वेबसाइट पर जाना है।
Step 2. आपके सामने कुछ इस तरह की फॉर्म खुल कर सामने आएगी  इसे आपको अच्छे से भर लेना है।
berojgari bhatta bihar online registration 2019|berojgari bhatta 2019 bihar last date|berojgari bhatta online form 2020 bihar|mukhyamantri swayam sahayata bhatta yojana|bihar berojgari bhatta eligibility criteria|how to apply online for berojgari bhatta|7 nischay guideline|bihar sarkar yojana in hindi|bihar berojgari bhatta online registration|berojgari bhatta 2019 online form|बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020|अप्लाई ऑनलाइन|बिहार के सात निश्चय योजना|बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है</div data-recalc-dims=

आज मै आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ | यह बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? इस बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत किन किन लोगो को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए क्या योग्यता है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तो आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ ले सकते हैं।” border=”0″ data-original-height=”665″ data-original-width=”1366″>

Step 3. फिर सेंड OTP  पर क्लिक करके OTP को भर कर सबमिट कर देना है।
Step 4. सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी  और पासवर्ड आएगा।

berojgari bhatta bihar online registration 2019|berojgari bhatta 2019 bihar last date|berojgari bhatta online form 2020 bihar|mukhyamantri swayam sahayata bhatta yojana|bihar berojgari bhatta eligibility criteria|how to apply online for berojgari bhatta|7 nischay guideline|bihar sarkar yojana in hindi|bihar berojgari bhatta online registration|berojgari bhatta 2019 online form|बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020|अप्लाई ऑनलाइन|बिहार के सात निश्चय योजना|बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है</div data-recalc-dims=

आज मै आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ | यह बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? इस बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत किन किन लोगो को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए क्या योग्यता है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और यदि आप इस योजना के लिए योग्य है तो आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ ले सकते हैं।” border=”0″ data-original-height=”664″ data-original-width=”1366″>

Step 5. यहाँ क्लिक करके लॉगिन पेज पर जाये और यूजर id और पासवर्ड डाल कर फॉर्म भर कर सबमिट कर के प्रिंट निकल ले।
Step 6. फिर आपको इस फॉर्म का प्रिंट पेपर लेकर DRCC ऑफिस जाकर इस फॉर्म को जमा  कर देना है।
Step 7. जमा करने पर आपको कोई डेट दिया जायेगा ओस डेट पर आपको ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लेना है फिर आपका बेरोजगारी भत्ता चालू  जाएगी।

Download Bihar Berojgari Bhatta Official Notification:-

Download Official Notification PDF: Click Here
Download How to Apply Online PDF: Click Here
Download NCS Jobseeker Form PDF: Click Here

Note: वेरिफिकेशन होने के बाद भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करदे ताकि जब वेकैंसी आये तो आपको नौकरी के लिए चुना जा सके। यहाँ क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और रजिस्ट्रेशन कर लें।  अगर अप्लाई करने में कोई परेशानी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम आपकी पूरी हेल्प करूँगा।