Bihar Udyami Yojana 2021

Bihar Udyami Yojana 2021/मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: बिहार में बढ़ती बेरजोगरी को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने अभी तक का सबसे बेहतरीन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत बेरोजगार युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बिहार सरकार से अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है जो की 50 प्रतिशत अनुदान के साथ दी जाएगी अर्थात यदि आपको 10 लाख रुपए का लोन दिया जाता है तो सरकार आपको 5 लाख रुपए का लोन अनुदान के रूप में दे देगी और आपको सिर्फ 50 प्रतिशत यानि की 5 लाख रुपए का 1 प्रतिशत ब्याज के साथ 7 सालों में चुकनी होगी।

Bihar Udyami Yojana 2021 संक्षित विवरण:

बिहार उद्यमी योजना 2021 को तीन भागों में वर्गीकृत कर दिया गया है जिसमें निम्नलिखित भाग शामिल है।

  1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग संकल्प उद्यमी योजना
  2. महिला संकल्प उद्यमी योजना
  3. युवा संकल्प उद्यमी योजना

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल नए उद्योग शुरू करने वालों को ही दिया जाएगा। जो व्यक्ति पहले से ही कोई उद्योग में शामिल है उनको इस योजना का लाभ देय नहीं होगा। सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में वापस करना है। बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा। साथ ही यदि आवेदक का चयन कर लिया जाता है तो प्रशिक्षण के लिए 25 हजार रुपया प्रति इकाई की व्यवस्था की गई है।

कौन-कौन से बिजनस के लिए loan मिल सकता है?

बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए सूची में से किसी भी बिजनस के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है। loan लेने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए किसी भी एक योजना के लिए आपको बिजनस प्लान बनाना पड़ेगा और उसको registered करवाना पड़ेगा। आप उद्योग आधार में भी पंजीकृत कराकर इस योजना का लाभ ले सकते है।

Bihar Udyami Yojana 2021
Photo: udyami.bihar.gov.in

1st Business list

  1. अगरबत्ती उत्पादन का व्यापार
  2. अन्य व्यापार
  3. अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण का व्यापार
  4. आइसक्रीम उत्पादन का व्यापार
  5. आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र का व्यापार
  6. आचार, मुरब्बा उत्पादन का व्यापार
  7. आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन का व्यापार
  8. आभूषण निर्माण वर्कशॉप का व्यापार
  9. एयर कंडिसन रिपेयरिंग का व्यापार
  10. एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण का व्यापार
  11. ऑटो गैरेज का व्यापार
  12. कंक्रीट ह्यूम पाईप का व्यापार
  13. कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग का व्यापार
  14. कसीदाकारी का व्यापार
  15. कार्नफ्लेक्स उत्पादन का व्यापार
  16. काष्ठ कला आधारित उद्योग का व्यापार
  17. कूलर निर्माण का व्यापार
  18. कृषि यंत्र निर्माण का व्यापार
  19. केला रेशा निर्माण का व्यापार
  20. केश तेल का उत्पादन का व्यापार
  21. गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई का व्यापार
  22. घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग का व्यापार
  23. चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण का व्यापार
  24. चमड़े के जूता निर्माण का व्यापार
  25. चमड़े के जैकेटस निर्माण का व्यापार
  26. चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण का व्यापार
  27. चाँदी जेवर निर्माण का व्यापार
  28. जूट आधारित क्राफ्ट का व्यापार
  29. जैम/जेली/सॉस उत्पादन का व्यापार
  30. टायर रिट्रेडिग का व्यापार
  31. टू-व्हीलर रिपेयरिंग का व्यापार
  32. टूरिस्ट टैक्सी का व्यापार
  33. टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट का व्यापार
  34. डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु का व्यापार
  35. डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन का व्यापार
  36. डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग का व्यापार
  37. डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग का व्यापार
  38. ड्राईक्लीनिंग का व्यापार
  39. तेल मिल का व्यापार
  40. दाल मिल का व्यापार
  41. नमकीन उत्पादन का व्यापार
  42. नूडल्स उत्पादन  का व्यापार
  43. नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन का व्यापार
  44. पत्ता-प्लेट का व्यापार
  45. पत्थर की मूर्ति निर्माण का व्यापार
  46. पलम्बरिंग कार्य का व्यापार
  47. पशु आहार उत्पादन का व्यापार
  48. पाँपकार्न उत्पादन का व्यापार
  49. पापड़ एवं बड़ी उत्पादन का व्यापार
  50. पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल का व्यापार
  51. पीतल/ब्रास नक्कासी का व्यापार

2nd Business list

  1. पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री
  2. पेपर कप एवं प्लेट निर्माण
  3. पैथोलोजिकल जाँच घर
  4. पोहा/चुड़ा उत्पादन
  5. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान
  6. प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग
  7. प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स
  8. फलों के जूस की इकाई
  9. फ्लाई एष ब्रिक्स
  10. फ्लैक्स प्रिन्टिग
  11. बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर
  12. बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई
  13. बिजली पंखा एसेम्बलिंग
  14. बिजली मोटर बाइडिंग
  15. बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई
  16. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग 
  17. बेंत का फर्निचर निर्माण
  18. बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि)
  19. बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
  20. बोतल बंद पानी
  21. ब्यूटीपार्लर
  22. बढ़ईगिरी
  23. मखाना प्रोसेसिंग
  24. मच्छर भगाने का टिकिया
  25. मच्छरदानी निर्माण
  26. मधु प्रसंस्करण
  27. मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
  28. मसाला उत्पादन
  29. मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग
  30. मिठाई उत्पादन
  31. मुर्गी दाना का उत्पादन
  32. मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग
  33. मोमबत्ती उत्पादन
  34. रबड़ का मोहर 
  35. रेडिमेड वस्त्र निर्माण
  36. रौलिंग शटर 
  37. लाह चूड़ी निर्माण
  38. वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग
  39. सीमेन्ट कंक्रीट पोल
  40. सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि 
  41. सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स
  42. सैलून 
  43. स्टील का अलमीरा निर्माण
  44. स्टील का फर्नीचर
  45. स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण
  46. स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग
  47. स्पोर्ट्स जूता
  48. हल्के वाहन के बॉडी निर्माण
  49. हाथ से बना हुआ कागज
  50. हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई 
  51. ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स

Bihar Udyami Yojana 2021 के लिए योग्यता

बिहार उद्यमी योजना में आवेदन करने और लाभ लेने के लिए आपके पास में नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

  • आपको बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आपको अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला या युवा इनमें से कोई एक होना चाहिए।
  • आपका शैक्षणिक स्तर कम से कम 10+2 या इन्टरमिडीएट या ITI या polytechnic या डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आपका उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • आपका व्यापार प्रोप्राइटरशिप फर्म, LLP या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होना चाहिए।
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म आपको अपने पैन कार्ड पर पंजीकृत करवाना होना अनिवार्य है।
  • प्रस्तावित उद्योग या फर्म के नाम से current bank account खुला होना चाहिए।

Bihar Udyami Yojana 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज

आपको बिहार उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए सूची में दी गई सारी दस्तावेज या कागजात होना चाहिए तभी आप आवेदन कर पाएंगे।

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि सत्यापन के लिए मैट्रिक/दसवीं का प्रमाण पत्र
  • इंटर या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • पिता के नाम से जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • हाल ही का खिचा हुआ पासपोर्ट size -120kb का फोटो
  • हस्ताक्षर का नमूना size -120 kb
  • आपके फर्म के नाम से खुला हुआ current bank account प्रमाण पत्र (04 फरवरी 2020 के बाद का होना चाहिए।)

बिहार उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिया गया फॉर्म को देख कर अच्छी तरह से समझ लेना है की कहाँ पर कैसे भड़ना है उसके बाद आपको उद्योग विभाग बिहार सरकार के अधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद दिखाए गए सैंपल के अनुसार आप अपना फॉर्म को भड़ पाएंगे।

यूजर मैनुअल डाउनलोड करने के लिए: यहां क्लिक करें।

अधिकारीक वेबसाईट पर जाने के लिए: यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए: यहां क्लिक करें

अन्य योजना के बारे में पढ़ने के लिए: यहां क्लिक करें

आवेदन की समयावधि

योजना के लिए आवेदन जारी है यह योजना 18 जून से शुरू होकर 3 महिने तक आवेदन स्वीकार करेगी। यदि किसी कारणवस बीच में आवेदन रोकना पड़ता है तो फिर जितना दिन बीच में रोका जाएगा उतना ही दिन आगे बढ़ाया जाएगा इस योजना को।

बिहार उद्यमी योजना से संबंधित न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।