berojgariapply.com-delhi-berojgari-bhatta-apply-online-2020-21

दिल्ली बेरोजगरी भत्ता योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना ढूंढ रहे है? तो चलिए दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में आज आपलोगो को सभी जानकारी देते है। इस पेज को ध्यान से पढ़े फिर आपके सरे सवालों के जबाब मिल जायेंगे। दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ? इस योजना के तहत  कौन कौन से लोगो को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। कैसे मिलेगा और कब मिलेगा ? कैसे ऑनलाइन आवेदन करे ? क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? ये सभी सभी सवालों के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।  इस पेज को ध्यान से पढ़े।

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 क्या है ?

वर्तमान समय में इलेक्शन को देखते हुए सभी राजनितिक पार्टिया दिल्ली वासियों को तरह तरह के ऑफर दे रहे है। उसी में कांग्रेस पार्टी के तरफ से दिल्ली के तमाम बेरोजगार छात्रों के लिए एक खास ऑफर देने की बात कही गयी है। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए, दिल्ली वालो से ये वादा किया है की, यदि इस इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली के तमाम शिक्षित स्नातक और परा स्नातक बेरोजगारों को स्वभिमान योजना के तहत 5000 रुपया प्रति महीना तथा 7500 रुपया प्रति महीना दिया जायेगा। इस योजना के बारे में तो दिल्ली चुनाव ख़त्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कौन कौन से लोगो को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा ?

दिल्ली के तमाम शिक्षित स्नातक और परा स्नातक बेरोजगारों को स्वभिमान योजना के तहत 5000 रुपया प्रति महीना तथा 7500 रुपया प्रति महीना दिया जायेगा। वर्तमान समय में बेरोजगारी भत्ता न सही पर बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की सुविधा दे दिया गया है। यदि आप बेरोजगार है तो दिल्ली सरकार आपके लिए ऑनलाइन रोजगार मुहैया करने के लिए दिल्ली एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज सर्विस सुरु की हुई है।

आप दिल्ली एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज स्कीम के तहत खुद को रजिस्टर करके जॉब ले सकते है। और तो और ये बेरोजगारी भत्ता भी उसी को दिया जायेगा जो पहले से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर किये हुआ है। ये रजिस्ट्रेशन आपका एक सबूत होता है की आप बेरोजगार है और आप जॉब की तलाश किया फिर भी आपको जॉब नहीं मिला ऐसे में सरकार को भत्ता तो देना ही पड़ेगा। तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आपको सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा ले तभी आपको बेरोजगार मना जायेगा।

दिल्ली एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के लिए योग्यताएँ एवं शर्ते :

  1. आपके पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  2. उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  4. किसी भी प्रकार का जॉब में नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़:

  1. स्नातक / स्नातकोत्तर / 12वीं /10वीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र  होना चाहिए
  2. वोटर ID/PAN Card/रासन कार्ड होना चाहिए।
  3. निवास प्रमाण पत्र।
  4. Email होना चाहिए।
  5. Mobile Number होना चाहिए।
  6. Resume.

आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके या तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर किसी नेट वाले से करवा सकते है।

  1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के आधिकारिक वेबसाइट के जॉबसीकर पेज पर जाना है।
  2. berojgari bhatta delhi apply online|दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2020|Delhi Berojgari bhatta 2020|delhi job fair 2020 registration|delhi job fair portal|Delhi Rojgar Mela 2020|www jobfair delhi gov in registration|delhi employment exchange job seeker login|DELHI JOB FAIR PORTAL - Delhi e-Governance Society
  3. फिर आपके सामने कुछ इस तरह के रजिस्ट्रेशन पेज खुलेंगे इसमें आपको सभी डिटेल्स सही सही भर के सबमिट कर देना है।
  4. सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड भेजा जायेगा आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर।
  5. उसके बाद आपको ईमेल में बताये गए लिंक पर क्लिक करके आपको लॉगिन कर लेना है।
  6. लॉगिन करने के बाद आपको बची हुयी जानकारी को भर के सबमिट कर देना है।
  7. इसके बाद आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा जिसका उपयोग कर आप जॉब फेयर में जाके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
Note: दिल्ली बेरोजगारी भत्ता से सम्बंधित कोई प्रश्न हो आपके मन में तो निचे कमेंट करके पूछे।