LPG Distributorships

LPG Distributorships 2020|HP, Indane Gas, Bharat Gas|Online Application|अनलाइन आवेदन|

यदि आप HP, Indane Gas, Bharat Gas या फिर किसी अन्य LPG Distributorships 2020 लेना चाहते है तो अब इसके लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि अब गैस एजेंसी डीलर्शिप के लिए अनलाइन रेजिस्ट्रैशन पोर्टल की शुरुआत कर दिया गई है। जिसके माध्यम से आप LPG Vitarak Chayan Form को आसानी से भर सकते है। यदि आप भी एलपीजी वितरक चयन फॉर्म भर कर इसका डीलर्शिप लेना चाहते है तो फिर नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अनलाइन रेजिस्ट्रैशन पोर्टल के माध्यम से अनलाइन आवेदन करें।

LPG Distributorships चयन के प्रकार-

LPG Distributorships मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है- शहरी वितरक, ररबन वितरक, ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक। सभी वितरक का अपना एक सीमित क्षेत्र होता है जिसके अंतर्गत उन्हे गैसों की डिलीवरी करनी होती है।

  1. शहरी वितरक: ऐसे वितरक को शहरी क्षेत्र, ‘मेट्रो शहर / शहर / कस्बे की नगर निगम सीमा के अंतर्गत स्थित एलपीजी ग्राहकों को गैस का डिलीवरी करना पड़ता है।
  2. ररबन वितरक: ऐसे वितरक को शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गैसों का डिलीवरी करना पड़ता है।
  3. ग्रामीण वितरक: ऐसे वितरक को सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में गैसों का डिलीवरी करना पड़ता है।
  4. दुर्गम क्षेत्रीय वितरक: ऐसे एलपीजी वितरक को कठिन और विशेष क्षेत्रों में एलपीजी वितरण करना पड़ता है। जैसे पहाड़ी क्षेत्र, वन क्षेत्र, जनजातीय क्षेत्र, कम आबादी वाले, अशांत क्षेत्र, द्वीप, वामपंथी अतिवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र।

LPG Distributorships के लिए योग्यता-

आवेदक के पास एलपीजी वितरण चयन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 10वी कक्षा पास होनी चाहिए।
  3. आवेदक का उम्र 21 वर्ष और 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  4. FF श्रेणी के तहत आरक्षित स्थानों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है।
  5. आवेदक आवेदन के समय ओएमसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  6. आवेदक डीलरशिप / वितरक मानदंडों को पूरा कर रहा होना चाहिए।
  7. आवेदक को पहले से वितरण विवाद मामलों में नहीं होना चाहिए।
  8. आवेदक के पास एलपीजी गोदाम खोलने के लिए खुद का जमीन होना चाहिए।

एलपीजी वितरण के लिए कुछ आवश्यक बुनियादी सुविधाये:

शहरी वितरक: 8000 किलोग्राम का भंडारण क्षमता का गोदाम होनी चाहिए साथी ही 25m x 30m आयाम का जमीन का प्लॉट होना चाहिए। वितरण सीमा के 15 किलोमीटर के अंदर होना चाहिए।

ग्रामीण वितरक: 5000 किलोग्राम का भंडारण क्षमता का गोदाम होनी चाहिए साथी ही 21m x 26m आयाम का जमीन का प्लॉट होना चाहिए। वितरण सीमा के 15 किलोमीटर के अंदर होना चाहिए।

दुर्गम क्षेत्रीय वितरक: 3000 किलोग्राम का भंडारण क्षमता का गोदाम होनी चाहिए साथी ही 15m x 16m आयाम का जमीन का प्लॉट होना चाहिए। वितरण सीमा के 15 किलोमीटर के अंदर होना चाहिए।

LPG Distributorships के लिए आवेदन प्रक्रिया:

LPG Distributorships
  1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एलपीजी वितरक पोर्टल के अफिशल पेज पर जाना होगा।
  2. फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर कर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक कर ओटीपी डाल कर उस फॉर्म को सबमिट करना परेगा।
  3. फिर आपको एक यूजर आइडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  4. उसी यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर आप आवेदन फॉर को पूरी तरह से भरेंगे।
  5. एक व्यक्ति एक जगह के लिए केवल एक ही आवेदन कर सकता है।

LPG Distributorships के लिए आवेदन शुल्क:

श्रेणी शहरी वितरक/ररबन वितरक ग्रामीण वितरक/दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
सामान्य10,000 रु8,000 रु
अ. पि. व.5,000 रु4,000 रु
अ. जा. / अ.ज.जा.3,000 रु2,500 रु

एफवीसी से पहले जमा की जाने वाली ( सुरक्षा जमा का  10%):

श्रेणीशहरी वितरक/ररबन वितरकग्रामीण वितरक/दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
सामान्य50,000 रु40,000 रु
अ. पि. व.40,000 रु30,000 रु
अ. जा. / अ.ज.जा.30,000 रु20,000 रु

अनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें:

अन्य योजनाओ के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application