mudra loan

pm mudra loan| [PMMY] प्राधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पूरी जानकारी

pm mudra loan| आज मैं आपलोगो को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ। PM MUDRA योजना क्या है? PM MUDRA लोन का प्रकार क्या है? PM MUDRA योजना का उद्देश्य क्या है? PM MUDRA योजना का क्या लाभ है? PM MUDRA लोन योजना का ब्याज दर क्या है? PMMY के लिए योग्यता क्या है? PM MUDRA योजना में कौन कौन लोन ले सकता है? PM MUDRA योजना में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगता है?  PM MUDRA योजना लोन का आवेदन कैसे करना है? PM MUDRA योजना का आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे? ये सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जायेगा तो कृपया ध्यान से पूरी जानकारी पढ़े।

PM MUDRA योजना क्या है?

मुद्रा योजना का पूरा नाम PM MUDRA [Prime Minister Micro Units Development & Refinance Agency] है। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक लोन प्रदान करने वाली योजना है।  इस योजना के अंतर्गत देश के जितने भी लोग छोटे मोटे व्यापर शुरू करना चाहते है, वो इस योजना के तहत सरकार से लोन प्राप्त कर खुद का व्यापर शुरू कर सकते है।

PM MUDRA लोन का प्रकार क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को तीन भागो में बांटा गया है जिसके अंतर्गत तीनो भागो में अलग-अलग लोन की राशि प्रदान किया जाता है।
  1. शिशु लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा शिशु लोन के अंतर्गत कारोबारियों को  50,000 रूपये तक की लोन दिया जाता है। जिसकी मदद से वे कोई छोटा मोटा खुद का काम सुरु कर सकते है।
  2. किशोर लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा किशोर लोन के अंतर्गत कारोबारियों को 50,000 से 5 लाख रूपये तक की लोन दिया जाता है। जिसकी मदद से आप खुद को कोई अच्छा सा व्यापर या फिर कोई और काम शुरू कर सकते है।
  3. तरुण लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा तरुण लोन के अंतर्गत इक्षुक कारोबारियों को 5 लाख से 10 लाख रूपये के बिच में लोन प्रदान करती है। जिसके मदद से आप कोई बड़ा सा व्यापर या फिर कोई संस्थान की शुरुआत कर सकते है।

PM MUDRA योजना का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में बढ़ती बेरजगारी को दूर करना और स्वरोजगार का सृजन करना है। अर्थात वर्तमान समय में रोजगार कम और बेरोजगार अधिक है। ऐसे में सरकार सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी तो दे नहीं सकती है। तो बेरोजगारी घटाने के लिए इस योजना की शुरुरात किया है। इस योजना से लोन लेकर यदि छोटा-छोटा रोजगार शुरू किया जाये तो बेरोजगारी की दर तो घटेगी ही साथ-साथ स्वरोजगार की संख्या में वृद्धि होगी। ऐसे में हमारे देश की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हो जाएगी।

PM MUDRA योजना का क्या लाभ है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का अनेकों लाभ है जैसे कि यह लोन लेने की लिए आपको किसी गारंटर लेन की जरुरत नहीं पड़ेगी, बिना गारंटी के यह लोन दिया जाता है। यदि आप किसी दूसरे योजना के अंतर्गत लोन लेते है, तो आपको कुछ प्रोसेसिंग चार्ज भी चुकानी पड़ती है। लेकिन, मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसकी एक और खास बात यह है कि आप अधिकतम 5 वर्षो तक लोन ले सकते है। इस प्रकार के लाभ बाकि योजनाओ में नहीं दिया जाता है।

PM MUDRA लोन योजना का ब्याज दर क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। ब्याज दर का निर्धारण लोन देने वाली बैंक सुनिश्चित करती है। ब्याज दर आपके लोन के प्रकार को देखते हुए बैंक वाले निर्धारित करते है की आपका लोन किस प्रकार के कारोबार के लिए लिया जा रहा है। वैसे मैं आपको बता देता हूँ कि न्यूनतम ब्याज दर 12% वार्षिक रखी गयी है। अधिकतम ब्याज दर आपको लोन प्रदान करने वाली बैंक निर्धारित करती है।

PM MUDRA योजना के लिए योग्यता क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कुछ खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होतीं है। इसके लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए और जहाँ निवास कर रहे है वहां का प्रमाण पत्र होना चाहिए। विशेष जानकारी आपको निचे मिल जाएगी डाक्यूमेंट्स वाले सेक्शन को पढ़े।

PM MUDRA योजना में कौन-कौन लोन ले सकता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। यदि आप पाने मौजूदा कारोबार को और आगे तक ले जाना चाहते है। तो आप भी इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते है। जो लोग नए व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते है उन्हें व्यवसाय का कुछ प्रमाण पत्र देना होता है तब ही लोन मिलता है।

PM MUDRA योजना में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में निचे बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स की आवस्यकता होती है।
  • प्रधानमंत्री शिशु लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:-
      • आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र/इलेक्ट्रिसिटी बिल/वोटर आईडी etc
      • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • शुरू की जाने वाली कारोबार का एस्टीमेट पेपर
      • सामान प्रदान करने वाली सप्लायर का प्रूफ
      • कारोबार का ओनरशिप पेपर
      • बिजनेस प्लेस का प्रूफ
      • जाति प्रमाण पत्र/SC/ST/OBC माइनॉरिटी etc
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी
      • पूरा डिटेल्स डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा किशोर एवं तरुण लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:-
      • आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र/इलेक्ट्रिसिटी बिल/वोटर आईडी etc.
      • जाति प्रमाण पत्र/SC/ST/OBC माइनॉरिटी etc.
      • बिजनेस प्लेस का प्रूफ
      • किसी बैंक से कर्ज न लिया होने का स्व.शपथ पत्र।
      • अंतिम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
      • अंतिम 2 वर्ष का इनकम टैक्स विवरण 2 लाख से अधिक के लिए।
      • शुरू की जाने वाली कारोबार का एस्टीमेट पेपर
      • वर्तमान कारोबार का प्रगति विवरण
      • प्रोजेक्ट का रिपोर्ट
      • मेमोरेंडम
      • नेट वॉर्थ डिटेल्स
      • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी

PM MUDRA योजना लोन का आवेदन कैसे करना है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के दो विकल्प है आपके पास। एक तो ऑफलाइन विधि से आवेदन कर सकते है। दूसरा ऑनलाइन विधि से आवेदन कर सकते है।
1. यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी बैंक में फॉर्म भर के जमा करना पड़ेगा।
2. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  1. सबसे पहले यहां क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।
  3. mudra loan full details in hindi|mudra loan subsidy in hindi|mudra loan documents details in hindi|mudra loan in hindi document|mudra yojana|pradhan mantri mudra yojana pdf|pradhan mantri mudra yojana helpline number|pradhanmantri mudra loan yojana|mudra loan kya hai|mudra loan application form in hindi pdf|mudra full form pdf|mudra loan documents pdf|pradhanmantri mudraloan|pm mudra yojana loan details|pradhan mantri mudra yojana application form|mudra loan eligibility|pradhan mantri mudra yojana in hindi|mudra loan interest rate|pradhan mantri mudra yojana pdf|मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई|मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें|प्रधानमंत्री मुद्रा योजना online apply|मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड|शिशु लोन की जानकारी
  4. इसमें मांगी गयी जानकारी भर के फॉर्म को सबमिट कर दे।
  5. सबमिट करने के बाद आपको बैंक वाले संपर्क करेंगे।
  6. फिर वेरिफिकेशन करेंगे वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको लोन प्रदान किया जायगा।

PM MUDRA योजना का आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पधानमंत्री मुद्रा शिशु लोन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए:- यहाँ क्लिक करें। 
  • पधानमंत्री मुद्रा किशोर लोन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए:- यहाँ क्लिक करें। 
  • पधानमंत्री मुद्रा तरुण योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए:- यहाँ क्लिक करें।