sbi kyc form pdf

SBI KYC FORM PDF: SBI KYC का पूर्ण रूप होता है State Bank of India Know Your Customer जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अपने ग्राहक को जाने। इस केवाईसी फॉर्म का उपयोग तब किया जाता है जब आपका बैंक अकाउंट लंबे समय तक उपयोग में नहीं होता है या फिर बैंक के तरफ से अपने ग्राहक की सत्यापन करना होता है तब इस फॉर्म का मांग किया जाता है।

sbi kyc form pdf

आपको अपना केवाईसी फॉर्म बैंक में जमा करने के लिए आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ और भी आपका डॉक्युमेंट्स संलग्न किया जाता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेन्स
  5. पैन कार्ड
  6. नरेगा जॉब कार्ड

ऊपर बताए गए सभी डॉक्युमेंट्स में से कोई एक डॉक्युमेंट्स केवाईसी फॉर्म के साथ जमा करना परेगा। तब जाकर आपका केवाईसी फॉर्म को स्वीकार किया जाएगा।

एसबीआई वेबसाईट के अनुसार, “29 नवंबर, 2004 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी दिशा-निर्देश, नो योर कस्टमर (केवाईसी) मानकों – एंटी मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) के उपायों पर, सभी बैंकों को लगाने की आवश्यकता है केवाईसी मानकों और एएमएल उपायों को कवर करने वाली व्यापक नीति रूपरेखा के अनुसार सभी बैंकों के लिए ये फॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है।

Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application