SC/ST पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2019-2020

www scholarships gov in 2019-20|www scholarships gov in 2018 19|post graduate scholarships for professional courses for scst candidates 2020|pg scholarship for sc students 2019 20|post matric scholarship|pg scholarship for sc students 2018 19|post graduate scholarships for professional courses for scst candidates 2019-20|nsp 2019 20|nsp login 2019-20|national scholarship portal 2019|nsp scholarship 2019|scholarship form|national scholarship portal 2018 19|nsp institute login|national scholarship portal 2019 to 2020|bihar scholarship list|bihar scholarship 2019 20
देश भर में पढाई कर रहे अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत देश के जितने  भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राए जो वर्तमान समय में किसी न किसी मान्यता प्राप्त / विधिवत रूप से चल रहे महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में I.A/I.Com/I.Sc या B.A/B.Com/B.Sc या M.A/M.Com/M.Sc या ITI  या इनके समकक्ष पढाई कर रहे है, उन सभी छात्र एवं छात्राओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा पढ़ाई को पूरी करने के लिए छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
कोर्स के अनुसार छात्र एवं छात्रों को प्रदान किया जाने वाला छात्रवृति की राशि जो दिया जाता है। उसका विवरण कुछ इस प्रकार है। 
Serial No. Course Details Amount to be paid as scholarship
1. Intermediate or Equivalent like- I.A,I.Sc, etc. Rs 2,000
2. Graduation or Equivalent like- B.A,B.Sc, etc. Rs 5,000
3. Post Graduate or Equivalent like- M.A,Ph.D, etc. Rs 5,000
4. ITI Rs 5,000
5. 3 Year’s diploma course like- Polytechnic Rs 10,000
6. Technical/Vocational or Equivalent course like- Engineering,Medical, etc. Rs 15,000

Eligiblity:

  • आप जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे है उस राज्य का आप स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • आप वर्तमान समय में प्रवेशिकोत्तर में पढाई कर रहे हो। 
  • आप अनुसूचित जाति या जनजाति के छात्र/छात्रा हो। 
  • आप एक शैक्षणिक वर्ष में एक से अधिक संसथान में अध्ययनरत न हो। 
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संसथान में अध्यनरत होना चाहिए। 
Note:- ये छात्रवृति योजना सभी राज्यों में अध्यनरत छात्र एवं छात्रों के लिए है। 

आवश्यक दस्तावेज:

  • पिछले वर्ष का अंक पत्र 
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आवासीय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ का स्कैनकॉपी 
  • आधार कार्ड का स्कैनकॉपी 
  • उक्त सत्र की शुल्क की प्राप्ती रसीद का स्कैनकॉपी 
  • आवेदक का फोटोग्राफ 
  • Email ID 
  • मोबाइल नम्बर 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:

रिन्यूअल करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 
  1. आपको यहां क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 
  2. फिर आपको दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ कर चेक बॉक्स में क्लिक करके “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करना है। 
  3. फिर आपको अपना State सेलेक्ट करना है। 
  4. फिर स्कालरशिप केटेगरी में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सेलेक्ट करना है। 
  5. फिर स्कीम टाइप में स्कालरशिप स्कीम को सेलेक्ट करना है। 
  6. फिर बाकि के बचे हुए डिटेल्स को भर के रजिस्टर पर क्लिक करे। 
  7. रेजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP आएगा आपके मोबाइल पर। 
  8. OTP भर के आगे का डिटेल्स भरे और फिर सबमिट कर दे। 
  9. Submit करके अप्लीकेशन का दो-दो प्रिंट करले और आप अपने संसथान जहा आप पढ़ रहे है वह जाकर जमा कर दे। 
  10. जमा करने के बाद संसथान एक कॉपी वेरीफाई करके आपको दे देंगे और एक कॉपी रख लेंगे। 

ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि: 17/02/2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13/03/2020

Hard Copy कॉलेज में जमा करने की आरम्भिक  तिथि: 18/02/2020

Hard Copy कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि: 15/03/2020

Note : विशेस जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। – 0120-6619540, 0612-2215181
Scroll to Top
Bihar Civil Court Recruitment 2022, Total 7692 Posts for Clerk, Stenographer, Peon, and Court Reader SSC CGL 2022 Exam Form Apply Online FCI Recruitment 2022 Non Executives Various 5043 Posts Online Application